How to write the exam paper - कैसे लिखे परीक्षा के पेपर में
Kaise Likhe Pariksha ke Paper Me,
How to write the exam paper - कैसे लिखे परीक्षा के पेपर में
Exams प्रत्येक विद्धायार्थी के लिए अति महत्वपूर्ण होते है, विद्यालय में प्रवेश लेते ही इसका सामना शुरू हो जाता है और व्यस्क जीवन में भी नियमित रूप से सीखने की बड़ी आवश्यकता रहती है.
अब परीक्षायें नजदीक ही है और हम आपको बताएँगे की किस प्रकार लिखे परीक्षा पेपर की उत्तर पुस्तिका में, ये नियम सभी बच्चों को पता है जो प्रश्न आता है उसे सर्वप्रथम करें, और क्या है नियम Maths के लिए :-
गणित विषय Maths
- सर्वप्रथम प्रश्न को अच्छी तरह से पढ़ कर, भलीभांति कॉपी में उतारें, इसके बाद प्रश्न को स्टेप बाई स्टेप हल करें, इसी से पुरे अंक मिलते है. .
- हमेशा किसी एक प्रश्न से अति प्रेम करने के चक्कर में ज्यादा समय केवल उसे न देकर पुरे पेपर को समय के अन्दर हल करने का प्रयास करें.
- ध्यान रखे सही फार्मूला ही सवाल को सही कर सकता है, अगर आपने 95 % सवाल हल कर लिया हो और अंतिम उत्तर को निकालने में समय अधिक लग रहा हो या ज्यादा ज्यादा ही लंबा गुना-भाग हो तो उसे एक बार छोड़ दें और अन्य प्रश्नों को हल करना शुरू कर दें और अंत में समय मिलने पर उन्हें हल कर लें.
- यदि कुछ भी गलत हो गया हो तो Over writing या उसके ऊपर लिखे की बजाय, उसे काटकर दुसरे स्थान पर दुबारा लिख दें.
- Geometry रेखागणित की drawings चित्र सफाई से बनायें और सटीकता का पूरा ध्यान रखें, सभी बिन्दुओ को A,B,C,D आदि नाम दें.
- सभी प्रश्नों को हल करने के बाद कम से कम दस मिनट तक पूरी कॉपी को चेक कर लें.
विज्ञान विषय Science
- जहाँ तक संभव हो प्रत्येक उत्तर के साथ उसका सचित्र वर्णन करें और जो भी चित्र भी बनाए उसे साफ़ सुथरा बनायें.
- परिभाषाओं को अपने शब्दों को पिरोने की कोशिश कतई न करें, जो मूल रूप में है केवल उसे ही लिखे.
Paper me sahi tarika likhna